संदेशखाली मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) लगातार 55 दिनों तक कहीं और नहीं बल्कि संदेशखाली में ही छिपा रहा था. सीआईडी की पूछताछ में उसने खुद ही यह बात स्वीकार की है. गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार भवानी भवन में संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले वाले मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
55 दिनों से अपने ही इलाके में छिपा था शाहजहां शेख
शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) ने लोगों को किस तरह से भड़काया, क्यों भड़काया और कहां छिपा था, इस बारे में पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसने बताया है कि वह अपना इलाका छोड़कर कहीं और नहीं गया था बल्कि उसी क्षेत्र में रह रहा था. बहरहाल राज्य सीआईडी अधिकारियों ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वह ठिकाने बदलते हुए अपने समर्थकों के घरों में रह रहा था.
मुंह बांधकर बाइक पर घूमता था शाहजहां
इतना ही नहीं सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया है कि शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) पूरी तरह से छिपा भी नहीं था बल्कि मुंह बांधकर बाइक पर आराम से घूमता था और समय-समय पर अपने बिजनेस पार्टनर्स से मुलाकात भी किया करता था. जिसके बाद से अब पुलिस की सूचना व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार