केंद्रीय जांच एंजेंसी NIA को साउथ अफ्रीका में बड़ी सफलता मिली है. NIA ने RSS नेता रुद्रेश के हत्या के आरोपी मोस्ट वांटेड मोहम्मद गौस नियाजी (Mohammad Ghaus Niazi) को साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार कर लिया है. साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार करने के बाद फिलहाल उसे मुंबई लाया गया है.
NIA ने रखा था 5 लाख का इनाम
मोहम्मद गौस नियाजी चरमपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के बड़े चेहरों में से एक रहा है. उसके ऊपर NIA ने 5 लाख रूपये का इनाम रखा था. मोहम्मद गौस नियाजी साल 2016 में RSS नेता रुद्रेश के हत्या के बाद से ही फरार था. हालांकि, NIA ने उसे साउथ अफ्रीका से दबोच लिया है. नियाजी को साउथ अफ्रीका से मुंबई लाया गया है.
RSS नेता रुद्रेश की बेरहमी से हुई थी हत्या
गौरतलब है कि साल 2016 में RSS नेता रुद्रेश संघ के एक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे. हालांकि, जैसे ही वो बेंगलुरु के शिवाजीनगर इलाके में पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचनाक उनके ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में रुद्रेश की जान चली गई. उनकी हत्या के बाद से मोहम्मद गौस नियाजी फरार हो गया था और पिछले 8 सालों से विदेशों में अपना ठीकना बदल रहा था. हालांकि, NIA उसे साउथ अफ्रीका से दबोच कर मुंबई ले आई है.