प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शनिवार को नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को देश को समर्पित किया. इस कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा कि आज के समय में केंद्र सरकार ने पहले की तुलना में दोगुने से ज्यादा का फंड अलॉट किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं. आज मुझे 15 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएंगी. इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी. पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी शुक्रवार से ही पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. पहले दिन पीएम ने हुगली जिले के आरामबाग में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. इसके बाद एक जनसभा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी का हमला बोला.
उन्होंने कहा, “यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है. पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है. टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति और खेल चलता रहे.”
‘अपराधी तय करते हैं अपनी गिरफ्तारी’- पीएम
संदेशखाली मामले को लेकर पीएम ने कहा, “टीएमसी ने मां माटी और मानुष का नारा लगाकर इसका अपमान किया. संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. बंगाल में पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है और कब सरेंडर करना है. बंगाल की नारी शक्ति जब दुर्गा का रूप लेकर खड़ी हो गईं तब सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार