प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने से पहले बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा पर उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव इस यात्रा के तहत जहां-जहां गए वहां आतंक और भय का माहौल बन गया.इसके पीछे का कारण भी भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने बतायी.आगे उन्होंने कहा कि बेगूसराय में नरेंद्र मोदी की प्रचार गाड़ी को तोड़ा गया. बांका और मुंगेर समेत जिन शहरों में गए वहां डर का माहौल बन गया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि कल एक आरजेडी विधायक कह रहे थे कि वो नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि संपर्क में कितने हैं ये विषय नहीं है. लेकिन महागठबंधन तास के महल की तरह भरभराकर गिर चुका है. यह आरजेडी के अहंकार के कारण हुआ. गिरिराज सिंह ने आरजेडी के जंगलराज का जिक्र फिर से किया.