भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा कई दिनों से चल रही है. हालांकि, युवराज सिंह ने शुक्रवार (1मार्च) रात को अपने आधिकारिक X हैंडल पोस्ट पर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने बताया कि वो गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ युवराज सिंह की मुलाकात के बाद से चर्चा हो रही थी कि भाजपा उन्हें इस गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतारने वाली है.
युवराज सिंह ने X पर लिखा, ”मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है. मैं अपने फाउंडेशन के जरिए ये काम जारी रखूंगा. आइए अपनी-अपनी क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें.”
सन्नी देओल हैं गुरदासपुर के सांसद
गुरदासपुर से अभिनेता सन्नी देओल (Sunny Deol) भाजपा से सांसद हैं. देओल से पहले विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विनोद खन्ना के बाद देओल को इस सीट से उम्मीदवार बनाया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार