नवादा: नवादा जिले की हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है.
कुछ सोशल मीडिया पोर्टल पर चलाए जा रहे विधायक नीतू सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जैसे सवाल के जवाब में शनिवार को विधायक नीतू सिंह ने बताया कि अगर भारतीय जनता पार्टी नवादा लोकसभा का टिकट दे दे, तो मैं शामिल होने पर विचार करूंगी. लेकिन जिसने भी शामिल होने की खबर चलाई है वह बिल्कुल ही बेबुनियाद है.
उन्होंने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा है कि उपमुख्यमंत्री को गुलदस्ते के साथ शुभकामनाएं देना पार्टी में शामिल होना नहीं ह. वह जब दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे तो गुलदस्ता देकर स्वागत किया था. इस तस्वीर को लगाकर पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है. जो बिल्कुल ही बुनियाद है. विधायक नीतू सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबर चलाई जाने पर नवादा जिले में व्यापक टिप्पणियां की जा रही थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार