लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनैतिकने पार्टियों में घमासान होता हुआ नजर आ रहा है. शुक्रवार (1 मार्च) को तेलंगाना के बीआरएस (BRS) पार्टी को तगड़ा झटका लगा. दरअसल, जहीराबाद से सांसद भीम राव बसंत राव पाटिल ने BRS को छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है.
इस्तीफे के बाद जनता का किया शुक्रिया
बीबी पाटिल ने बीआरएस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते समय जहीराबाद के लोगों का आभार व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में बीजेपी पार्टी के महासचिव तरुण चुघ और केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिती में बीजेपी ज्वाइन किया.
बीबी पाटिल से पहले ये दिग्गज भी छोड़ चुके हैं BRS का साथ
बीबी पाटिल से पहले 29 फरवरी को पोथुंगती रामुलु के बेटे भरत समेत अन्य तीन नेताओं ने भी BRS का साथ छोड़कर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए थे.