भागलपुर: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत शुक्रवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. पहला क्वार्टर फाइनल मैच यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब बनाम भागलपुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. जिसमें यूथ कार्नर ने भागलपुर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से पराजित कर दिया.
इसके पूर्व टॉस जीतकर भागलपुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए. भागलपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी में आकाश कुमार ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली. दीपेश कुमार ने 35 एवं शिवम कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया. यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में कुणाल, पियूष एवं संजय कुमार ने क्रमशः 3-3 विकेट लिया. निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब की टीम ने दो विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए.
यूथ कार्नर की ओर से से बल्लेबाजी में दीपक कुमार एवं कुणाल पीयूष ने क्रमशः 71-71 रन बनाए. भागलपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में विशाल एवं पीयूष ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया. आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और शुभम कुमार थे। स्कोरर अंकित अमृत राज थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार