Amanatullah Khan Bail Petition: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता के अग्रिम जमानत याचिक को खारिज करते हुए अग्रिम जमानत पर रोक लगा दी है.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले केस दर्ज की है. जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तारी के डर से आप विधायक ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन शुक्रवार (1 मार्च) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान के अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया.