भागलपुर: छात्र संगठन आइसा के राज्य उपाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा और राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह विश्वविद्यालय सहसंयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि पीजी के सत्र 23-25 सेशन के नामांकन में सीट कम रहने के कारण बहुत से छात्र नामांकन से वंचित हो रहे हैं.
छात्र संगठन आइसा यह मांग करती है कि यूजीसी की गाइडलाइंस को पालन करते हुए पीजी में सीट बढ़कर नामांकन लिया जाए. नेता द्वय ने कहा कि टीएमबीयू पीजी में नामांकन लेने वाले छात्रों की अधिक संख्या के कारण अच्छा परसेंट रहते हुए भी छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा है. छात्रों का भविष्य को देखते हुए पीजी में सीट बढ़कर सभी छात्रों का नामांकन लेने की गारंटी करें, अन्यथा छात्र संगठन आइसा सीट बढ़ाने के लिए आंदोलन करेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार