पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक और विधायक ने शुक्रवार को पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया. 12 फरवरी से अब तक राजद के पांच और कांग्रेस के दो यानी महागठबंधन के कुल सात विधायकों ने पाला बदल लिया है.
राजद के भभुआ से विधायक भरत बिंद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी में बैठ कर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वे विपक्षी पार्टियों की बेंच के बजाय सत्ता पक्ष की बेंच पर भाजपा विधायकों के साथ जाकर बैठ गये. सदन में मौजदू भाजपा और जदयू के विधायकों ने उऩका स्वागत किया.
भरत बिंद राजद के पांचवे विधायक हैं, जिन्होंने पिछले 18 दिनों में पाला बदल लिया है. इससे पहले 12 फरवरी को राजद के विधायक प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद ने पाला बदल लिया था. उस दिन विधानसभा में तत्कालीन अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ था और नीतीश कुमार की भाजपा के साथ बनी नयी सरकार को विश्वास मत हासिल करना था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार