Bengaluru Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में अब तक 4 लोगों के घायल होने की जानकारी आई है. पुलिस अधिकारी इस धमाके की जांच में जुट गए हैं.
बता दें कि ये धमाका बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुआ है. इस धमाके में 4 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है.
दोपहर में हुआ था विस्फोट
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ये धमाका शहर के राजाजीनगर में स्थित कैफे की व्हाइटफील्ड शाखा में दोपहर में करीब 1 बजे हुआ था. इस धमाके का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल धमाके वाले जगह पर पुलिस ने घेराबंदी कर दिया है और घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.