अररिया: जिले की फारबिसगंज थाना पुलिस ने धनपुरा गांव में गुप्त सूचना पर शुक्रवार को 68 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर पिपरा पंचायत के विशनपुर वार्ड संख्या छह के रहने वाले बंसी लाल यादव के पुत्र सकलदेव यादव है. पुलिसिया कार्रवाई में फारबिसगंज थाना के सब इंस्पेक्टर राजा बाबू पासवान, टाइगर मोबाइल के जवान रविंद्र कुमार, नीतीश कुमार, राम कुमार मंडल शामिल थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. इस बात की जानकारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार