प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं. जहां उन्होंने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई. सिंदरी उर्रवर संयंत्र का निरीक्षण किया. पीएम ने इस दौरान झारखंड़ में 35,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. इसके बाद पीएम ने अपने संबोधन में कई प्रमुख बातें कहीं. आइए जानते हैं पीएम की संबोधन की प्रमुख बातों के बारे में…
‘मोदी की गांरटी पूरी हुई’- पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंदरी उर्रवर संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद कहा, “आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है. मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा. ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है.”
‘हमें 2047 से पहले भारत को विकसित बनाना है’- पीएम
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा, “पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है. हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है. कल ही अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं वो बहुत ही उत्साह भरने वाले हैं.”
‘मोदी की गारंटी पर देश का भरोसा’- पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है. ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं मेरा कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप मुझे इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हैं. आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं, क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा की नहीं खपाऊंगा? शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है.”
JMM मतलब हो गया है, ‘जमकर के खाओ’-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, “झारखंड में तेज विकास के लिए ये जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो. लेकिन जब से यहां JMM और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं. JMM मतलब हो गया है, ‘जमकर के खाओ’.”
“यहां JMM और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का. इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपको लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं…”
INDI गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, “INDI गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है. इन लोगों के पास जनता का हक छीनकर सरकार में मौज करने के अलावा कोई और विजन नहीं है. जबकि मोदी की कोशिश है कि आपका अधिकार सीधा-सीधा आपको मिले. मोदी के ऐसे ही कामो ने INDI गठबंधन के बिचौलियों का कमीशन बंद कर दिया है.”