लोकसभा चुनाव 2024 के लिए I.N.D.I. अलायंस का महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग हो गया है. महाराष्ट्र की 48 सीटों पर I.N.D.I. अलायंस की तीन पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगी. लोकसभा की 48 सीटों में से 20 सीट उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिली है. कांग्रेस 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी तो वहीं शरद पवार की पार्टी NCP 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
मुंबई की इतने सीटों पर उद्धव उतारेंगे अपने उम्मीदवार
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोकसभा की 6 सीटे हैं जिसमें से 4 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस मुंबई की तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इसको लेकर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत भी हुई थी लेकिन उद्धव ठाकरे ने मुंबई में 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 के चुनाव में शिवसेना ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी हालांकि, उस दौरान शिवसेना अविभाजित थी.