धनबाद: पीएम मोदी ने झारखंड के सिंदरी में विकास कार्यों की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मोदी ने 9.47 करोड़ रुपये की लागत से बने प्लांट का उद्घाटन किया. मोदी ने सबसे पहले फैक्ट्री का दौरा किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है. मैं अपने किसान भाइयों को, आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज यहां सिंदरी के उवर्रक कारखाने का लोकार्पण किया गया है. मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा. ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है. मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था. आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है.”
पीएम इन योजनाओं का कर रहे शिलान्यास
350 करोड़ की लागत से प्रधानखांटा-पाथरडीह बाजार-भोजूडीह 17.10 किमी लाइन का दोहरीकरण कार्य
63 करोड़ की लागत से सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य, तीन किमी की सिंदरी मार्शलिंग यार्ड-सिंदरी टाउन साउथ लाइन का कार्य
167 करोड़ की लागत से जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा रेल सेक्शन का आठ किमी दोहरीकरण कार्य
138 करोड़ की लागत से पतरातू-टोकीसूद तक 7.2 किमी तक रेल ओवर लाइन का कार्य
143 करोड़ की लागत से कुजू-रांची रोड तक 7.27 किमी का वाइ कनेक्शन लाइन कार्य
479 करोड़ की लागत से धनबाद-चंद्रपुरा तक 28 किमी का लाइन कार्य
12334 करोड़ की लागत से सोननगर-अंडाल तक 305 किलोमीटर की दो रेललाइन