अररिया: अररिया बुनियाद केन्द्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिव्यांगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें सभी दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई. साथ ही दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं यथा रैंप, व्हील चेयर, ब्रेल युक्त ईवीएम, मतदान केंद्र की बहुतल पर स्थिति में घर से मतदान डालने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान सरकार की एडिप योजना के तहत उपस्थित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गए.
इसमें 14 ट्राई साईकल, 8 व्हील चेयर, 2 सीपी चेयर, 4 बैसाखी, 3 श्रवण यंत्र आदि निःशुल्क प्रदान किया गया. सहायक उपकरण मिलने पर सभी दिव्यांगजनों ने खुशी जाहिर की. मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार