भागलपुर: जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल 25 हजार रुपया का ईनामी कुख्यात अपराधी भूषण यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जानकारी गुरुवार को एसएसपी आनंद कुमार ने दी.
एसएसपी ने बताया कि भागलपुर जिला के टॉप-10 की सूची में शामिल ईनामी कुख्यात अपराधी भूषण यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित की गई. उक्त टीम द्वारा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम इंग्लिश के गंगा पार इंग्लिश दियारा क्षेत्र से भूषण यादव को गिरफ्तार किया गया और 1 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस जब्त किया गया. भूषण यादव का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार