भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुए लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफलता हासिल की है. पुलिस ने 5 अवैध हथियार एवं 4 कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय के समीप रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे लोगों से अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर और मारपीट कर 4400 रुपये लूट लिए. इस संबंध में नाथनगर थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया जिसके जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई. उक्त टीम ने औरन कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को अवैध देशी हथियार के साथ नाथनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी किए गए अपराधियों में आनंद कुमार उर्फ अंता, अभिषेक कुमार उर्फ आदित्य, शिवम कुमार और रोहित कुमार शामिल है. बरामद हथियार में, देशी कट्टा-03, देशी पिस्टल-1, देशी एक नाली बंदुक-1, जिंदा कारतूस-4 और मोबाईल-4 शामिल है. पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल, राजीव रंजन सिंह थानाध्यक्ष नाथनगर, राजीव रंजन थानाध्यक्ष ललमटिया थाना सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार