The list of most powerful Indians in 2024: भारत के 100 सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची जारी हो गई है. हर साल इंडियन एक्सप्रेस ‘IE 100 सूची’ जारी करता है. इस साल के IE 100 सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले स्थान पर जगह बनाई है तो वहीं दूसरे स्थान पर देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद हैं. आइए जानते हैं इस सूची में राहुल गांधी किस नंबर पर मौजूद हैं.
टॉप 10 में शामिल हैं ये हस्तियां
इंडियन एक्सप्रेस IE 100 सूची 2024 में पहले नंबर पर पीएम नरेन्द्र मोदी, दूसरे नंबर पर गृहमंत्री अमित शाह, तीसरे नंबर पर RSS चीफ मोहन भागवत, चौथे नंबर पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़, 5वें नंबर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, 6वें नंबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 7वें नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 8वें नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 9वें नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 10वें नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम शामिल है.
इतने नंबर पर हैं राहुल गांधी
भारत के 100 सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची में जहां पहले नंबर पर पीएम मोदी हैं तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस सूची में 16 नंबर पर जगह मिली है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस लिस्ट में 18वें पायदान पर मौजूद हैं.