वाशिंगटन: अमेरिकी हास्य अभिनेता रिचर्ड लुईस नहीं रहे. सत्तर और अस्सी के दशक में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से सारी दुनिया को जमकर हंसाया. रिचर्ड लुईस ने 76 वर्ष की आयु में मंगलवार को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली.
अभिनेता रिचर्ड लुईस के प्रवक्ता जेफ अब्राहम ने द न्यूयॉर्क टाइम्स से यह दुखद सूचना साझा की. अब्राहम ने कहा कि रिचर्ड का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिचर्ड लुईस को स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर याद किया जाएगा. उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में अपने चुटीले अंदाज से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन किया. वह न्यूयॉर्क के नाइट क्लबों की शान रहे. वह देर रात के टॉक शो “लेट नाइट विद डेविड लेटरमैन” में 48 बार दिखाई दिए. रिचर्ड के खाते में “रॉबिन हुड: मेन इन टाइट्स” जैसी शानदार फिल्में हैं. लुईस ने पिछले साल घोषणा की थी कि उन्हें पार्किंसंस रोग है. रिचर्ड ने खराब स्वास्थ्य की वजह से 2021 में स्टैंड-अप कॉमेडी छोड़ने की घोषणा की थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार