संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन हड़पने का आरोपी शाहजहां शेख करीब 2 महीनों से फरार चल रहा था लेकिन गुरुवार (29 फरवरी) को सुबह बंगाल पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उसे बशीरहाट अदालत में पेश की थी. जहां पुलिस ने अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने केवल 10 दिन की रिमांड दिया है.
करीब 2 महीने से चल रहा था फरार
बता दें कि संदेशखाली का मास्टरमाइंड टीएम नेता शाहजहां शेख करीब 2 महीने से फरार चल रहा था. शाहजहां शेख के ऊपर संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन हड़पने के कई मुकाबले दर्ज हैं. गुरुवार को बंगाल पुलिस ने मिनाखान इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे बशीरहाट अदालत में पेश करते हुए अदालत से 14 दिनों की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.