बिहार में कल बुधवार को शिक्षा विभाग की बैठक में किसी भी विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल नहीं हुए. इस बैठक में केवल दो विश्वविद्यालयों के तीन प्रतिनिधि ही शामिल हुए. अब इसके बाद शिक्षा विभाग ने भी बैठक में अनुपस्थित सभी कुलपतियों, कुल सचिवों और परीक्षा नियंत्रकों के खिलाफ ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है.
वेतन पर रोक, नोटिस जारी
बैठक में किसी भी विश्वविद्यालय से कुलपति के नहीं आने से शिक्षा विभाग ने इसे अब गंभीरता से लिया है. विभाग ने उपस्थित रहे सभी कुलपतियों,कुल सचिवों और परीक्षा नियंत्रकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. इनके वेतन को अब अगले आदेश तक रोका गया है. विश्वविद्यालयों के खाते पर भी रोक लगाई गई है. शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी करके दो दिन के अंदर बैठक में शामिल नहीं होने की वजह पूछी है.
शिक्षा विभाग ने पत्र लिखकर विश्वविद्यालयों को ये बताया गया था कि इस बैठक में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालयों को भेजे गए पत्र में ये हिदायत भी दी गयी थी कि अगर इस बैठक में शामिल नहीं हुए तो विभाग उनपर सख्त कार्रवाई करेगा.