हिमाचल प्रदेश में छिड़ी राजनीतिक घमासान के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के 6 बागी विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य घोषित कर दिया है. बता दें कि स्पीकर ने इन 6 विधायकों पर व्हिप के उल्लंघन को लेकर एक्शन लिया है.
राज्यसभा के चुनाव में इन 6 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस ने इकलौती राज्यसभा सीट को गंवा दिया था. जिसके बाद से पार्टी ने मंगलवार को स्पीकर का रुख करते हुए दलबदल विरोधी कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी.