नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (गुरुवार) को देश के गैर कांग्रेस सरकार के बनने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर याद किया. प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ” श्री मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. वो भारतीय राजनीति के एक दिग्गज, ईमानदारी और सादगी के प्रतीक हैं. उन्होंने देश की अत्यंत समर्पण के साथ सेवा की. पिछले मन की बात एपिसोड के दौरान मैंने उनके बारे में यही कहा था.”
Tags: Former Prime Minister Morarji DesaiModiMorarji DesaiPM Modi