मध्यप्रदेश के डिंडोरी में गुरुवार (29 फरवरी) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 6 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. तो वहीं 20 लोग घायल हुए हैं. दरअसल, ये दर्दनाक हादसा पिकअप गाड़ी पलटने से हुआ है. पिकअप में 45 लोग सवार थे और ओवरलोडिंग की वजह से ये दुर्घटना हुई है. हादसे के बाद से पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है तो वहीं इस हादसे में घायल मरीजों को शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद
इस सड़क हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान कर दिया है. इतना नही सीएम ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी बात कही है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
बता दें कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुख जताया है. PMO इंडिया के आधिकारिक X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है.”