राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आज से 4 दिनों के लिए बिहार का दौरा करेंगे. मोहन भागवत 29 फरवरी से 3 मार्च तक पटना में रहेंगे. उनका यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की योजनाओं की समीक्षा के लिए हो रही है. वे 3 मार्च को सरसंघचालक पटना महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.
मोहन भागवत का कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य है कि शताब्दी वर्ष के अंत तक संघ की शाखा प्रत्येक खंड में प्रारंभ हो. इसी कड़ी में आरएसएस चीफ का पटना प्रवास हो रहा है. बता दें कि यह वर्ष संघ का निर्वाचन वर्ष है. हर तीन वर्ष पर स्वयंसेवक की ओर से पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जाता है. डॉ. मोहन भागवत आरएसएस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. आरएसएस चीफ आगामी तीन सालों के लक्ष्य पर उनके साथ विचार-विमर्श करेंगे. इसके साथ ही पिछले तीन वर्षों का कामों की समीक्षा भी करेंगे. बता दें कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत पिछले साल दिसंबर महीने में भी बिहार आए थे.