उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी CBI ने उन्हें अवैध खनन मामले में गवाह के तौर पर तलब किया है. CBI ने नेता प्रतिपक्ष को राजधानी दिल्ली में 29 फरवरी को अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी चुनाव से पहले उन्हें नोटिस भेजा गया था और इस बार भी चुनाव के ठीक पहले CBI का नोटिस आया है. गौरतलब है कि CBI के द्वारा अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव को भेजे गए इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.