वर्ष 2023 के अंत में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. इस फिल्म को दर्शकों से अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में विक्रांत मैसी ने आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा का किरदार निभाया था. यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष पर आधारित थी. इस फिल्म के लिए विक्रांत को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म के बाद अब विक्रांत दर्शकों के सामने एक अलग विषय लेकर आ रहे हैं. विक्रांत मैसी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.
विक्रांत ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ’22 साल पहले गोधरा रेलवे स्टेशन पर जलती हुई ट्रेन में 59 लोगों की जान चली गई थी. हम उन सभी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.’ साथ ही ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीज़र भी शेयर कर रहा हूं, जो 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ इस फिल्म में विक्रांत एक न्यूज चैनल के एंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
टीजर में विक्रांत गोधरा केस की खबर देते हुए इस घटना को हादसा या दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं और इसी वजह से वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं. यह फिल्म रंजन चंदेल ने निर्देशित की है. शोभा कपूर और एकता कपूर की निर्मित है. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म 3 मई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. दर्शकों को यह टीजर काफी पसंद आया है और वे इसके लिए काफी उत्साहित हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार