पटना: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन लोटस राजद का ख्याली पुलाव था. जो खुद विधायकों को बंद कर रखे हुए थे वो सवाल उठा रहे हैं.
ऋतुराज सिंह ने कहा कि भाजपा में लोग स्वाभाविक रूप में आ रहे हैं. भाजपा में आने वाले लोग पीएम मोदी से बेहद प्रभावित और जनता से मिल रहे रुझान पर आ रहे हैं. भाजपा में आने वाले बिना किसी दबाव के आ रहे हैं. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि क्या कोई भाजपा के द्वारा जोर जबरदस्ती किया गया है?
उन्होंने कहा कि ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले को खुद से सवाल करना चाहिए की क्या कभी सामान्य लोग के घर कोई एजेंसी जाती है. ईडी और सीबीआई की टीम हमेशा वहां जाती है जहां उल्टा-पुल्टा काम होता है और जो लोग इसमें संलिप्त रहते हैं. सीबीआई-ईडी तो वहां जाती है जब कोई गरीब का पैसा-रुपये अपने पिटारे में छिपा कर रख लेता है. आप वह लोग हैं जो गरीब लोग का पैसा ले लिए, उनके रोजगार के नाम पर जमीन लिखवा लिए और संपत्ति अर्जित कर लिया. ऐसे लोग के पास हमेशा ईडी जायेगी और आगे भी कड़ाई से करवाई करेगी. हमारे पीएम कहते हैं, न खाऊंगा और न किसी को कभी खाने दूंगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार