अप्रैल में राज्यसभा की खाली होने वाली 56 सीटों के लिए बीते 27 फरवरी को चुनाव कराया गया. जिसमें 41 सदस्य निर्विरोध चुने गए तो वहीं 15 सीटों पर चुनाव हुआ. कर्नाटक में 4 सीटें खाली होने वाली हैं जिसके लिए 27 फरवरी को चुनाव हुआ जिसमें 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने कब्जा किया तो वहीं एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदार ने बाजी मारी.
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के बाद से कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे. जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी घिरती हुई नजर आ रही है. बीजेपी ने इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कई आरोप लगाए हैं. वहीं अब इस मामले में मुख्यमंत्री और कर्नाटक विधानसभा स्पीकर समेत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई’- मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के जीत के बाद पाक समर्थन में नारे लगाने को लेकर बीजेपी ने सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर सीएम सिद्धारमैया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सिर्फ बीजेपी ही नहीं मीडिया के द्वारा भी इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए हैं. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी”
‘हम इसकी निंदा करते हैं’- विधानसभा स्पीकर
पाक समर्थन में लगे नारे के कथित आरोपों के बीच कर्नाटक विधानसभा स्पीकर यूदी खादर ने बयान देते हुए कहा, “हम इसकी निंदा करते हैं. इसपर कार्रवाई होनी चाहिए. यह स्पीकर के परिसर से बाहर है, इसलिए मैं मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इसपर जांच कराने के लिए चर्चा करूंगा. मेरी सभी पार्टियो से अनुरोध है कि वे राजनीतिकरण छोड़कर आपस में एकता दिखाएं. आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. पार्टियों में एकता नहीं होने से इन तत्वों को बढ़ावा मिलता है.”
इस मामले पर कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अगर सच में ऐसा कुछ हुआ है तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह की किसी बात का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है. हमें कुछ नहीं मालूम क्योंकि इसपर एक वीडियो भी है. भाजपा इसे एक गंभीर मुद्दा बना रही है. कोई भी इसका समर्थन नहीं करेगा. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इसपर कार्रवाई होगी.”
बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर बीजेपी ने बीते मंगलवार 27 फरवरी की देर रात सैयद नसीर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. वहीं अब इसके विरोध में बीजेपी ने बेंगलुरु में विधान सौधा के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर प्रदर्शन किया है.