पटना: मुजफ्फरपुर जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल दो अपराधियों को बिहार एसटीएफ की टीम ने साहिबगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा था. दोनों ने बुधवार की सुबह एक ओडी अफसर और एक चौकीदार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. फिर दोनों आरोपित आराम से फरार हो गए। फरार बदमाशों में विवेक कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं.
थाने से अपराधियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारियों में हलचल मच गई. आनन-फानन में साहेबगंज थाना पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. इस बाबत सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि एसटीएफ के जरिए पकड़े गए दो कुख्यात बदमाश पुलिस के साथ मारपीट कर भाग गए. इस घटना में एक चौकीदार और एक ओडी अफसर घायल हुए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लग गई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार