Kaustav Bagchi Resign Congress: जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता कौस्तव बागची (Kaustav Bagchi) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कौस्तव बागची ने अपने इस्तीफे की जानकारी अपने आधिकारिक X अकाउंट से दी है.
उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पश्चिम बंगाल के पार्टी राज्य प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) और महासचिव गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) को भेजते हुए पार्टी के खिलाफ कई सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आलाकमान पश्चिम बंगाल इकाई को ज्यादा महत्व नहीं देता है और इसी वजह से वो कांग्रेस पार्टी में रहकर अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना चाहते हैं.
बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
बता दें कि कौस्तव बागची (Kaustav Bagchi) ने इस्तीफे के साथ-साथ ये भी साफ कर दिया है कि वो बहुत जल्द देश की सबसे बड़ी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. कौस्तव ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि वो ही एक ऐसा व्यक्ति हैं जो पश्चिम बंगाल से टीएसी को हटा सकते हैं. कौस्तव बागची (Kaustav Bagchi) के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
https://twitter.com/koustavcp/status/1762713179975757861?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1762713179975757861%7Ctwgr%5Ed74ffb98da4af8fe8340af5d01537a1197c1f0ef%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fritamdigital.in%2F2024%2F02%2F28%2F18532%2Fpolitics%2Fkaustav-bagchi-resign-congress%2F