रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बुधवार को बिहार दौरे पर सीतामढ़ी पहुंचे है. यहां पहुंचकर उन्होंने पहले जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम का दर्शन एवं पूजन किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक, इसके बाद यहां से वे सीधे द्वारका पैलेस चले जाएंगे. वहां पर वे बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करेंगे. सीतामढ़ी से वे पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
राजनाथ सिंह ने मंदिर परिसर में कहा कि सीतामढ़ी में कमल खिलेगा. मंदिर के पास तालाब है और कमल तालाब में ही खिलते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. देश के लोग फिर नरेंद्र मोदी को देश की कमान सौंपने को तैयार हैं. मीडिया से पूछे गए सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी का भी सर्वांगीण विकास होगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर जिले के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर व्यापक तैयारी की है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए है.जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा को लेकर आसपास के क्षेत्रों में नजर रख रहे हैं. लगभग 52 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. हेलीपैड से लेकर जानकी जन्म भूमि पुनौराधाम एवं पुनौराधाम से लेकर संवाद स्थल तक सुरक्षाबल तैनात हैं.