जहां एक तरफ लोकसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा हैं, वहीं दूसरी और कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आए दिन कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं. बुधवार 28 फरवरी को असम के कार्यकारी अध्यक्ष पद और पार्टी के सदस्य पद से राणा गोस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा देते समय राणा गोस्वामी ने कहा कि उनके इस्तीफा देने के पीछे कई सारे राजनैतिक कारण हैं, जिस वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. अब उम्मीद यह लगाई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ने के बाद राणा जल्द ही भारतीय जनता पार्टी या असम गण परिषद के साथ नजर आ सकते हैं.