Himachal Political Crisis: राज्यसभा की इकलौती सीट गंवाने के बाद से हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने इस्तीफा दे दिया है. कुछ देर पहले ही सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और अब मुख्यमंत्री ने भी अपने इस्तीफा पेश कर दी है.
बता दें कि वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से मुख्यमंत्री सुक्खू पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. विक्रमादित्य सिंह के अलावा सीएम सुक्खू के खिलाफ प्रतिभा सिंह गुट के कई विधायकों ने भी मोर्चा खोल रखा था.