नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर देश के वैज्ञानिकों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर शुभकामना संदेश साझा किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं. हमारी सरकार युवाओं में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. विकसित भारत के हमारे सपने को साकार करने के लिए यह महत्वपूर्ण है.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार