नवादा: नवादा जिले के पकरीबरमा थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से भी अधिक रुपये के अफीम का पौधा बरामद किया है. इस धंधे में शामिल तीन भाईयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकरीबरमा थाने के छत्तरवार गांव में रामदेव प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार तथा देवव्रत कुमार ने अफीम की खेती की थी,जिसकी जानकारी गुप्त सूचना के आधार पर मिली. उन्होंने बडे अधिकारियों को सूचित करते हुए टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें बड़े पैमाने पर खेत में लगाए गए अफीम के पौधे को बरामद किया. इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ से भी अधिक है.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि चार क्विंटल 21 किलो अफीम को बरामद किया गया है जो प्रदर्श के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. संभावना व्यक्त की जा रही थी कि अफीम उत्पादन कर्ता की साथ गांठ बड़े अपराधियों तथा कुछ राजनेताओं से था, जिसे चुनाव के मौके पर बेचकर इस धन को वह राजनीतिक परिदृश्य में खर्च करता. तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अफीम की खेती कर बड़े पैमाने पर रुपए कमाने की बात भी स्वीकार की है. थाना प्रभारी अजय कुमार की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने उन्हें शाबाशी दी है. अफीम बारामती की सूचना राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार