नवादा: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को ग्राहकों के पैसे चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो महिला समेत तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर फिनो पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर अजीत कुमार के लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अंतरराज्यीय चोरों को मंगलवार को जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि फिनो पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा लिखित आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया गिरफ्तार तीनों चोर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव के विजय सिंह सिसोदिया की पत्नी रेशमा, संदीप सिसोदिया की पत्नी प्रियंका एवं हीरा सिसोदिया के पुत्र विशाल सिसोदिया को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. स्विफ्ट कार को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. चोरों से पूछताछ में उनके गिरोह में शामिल लोगों की भी तलाश जारी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार