हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर हो रहे चुनाव के दौरान कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस और उसके निर्दली समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला है. जिसके वजह से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी खतरे में नजर आ रहे हैं. बता दें कि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों में 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायक शामिल हैं.
अब ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 40 तो बीजेपी के पास 25 सीटें हैं और 3 सीटों पर निर्दलीय विधायक मौजूद हैं. बता दें कि राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग को देखने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि सुक्खू सरकार अल्पमत में आ गई है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की सीट पर बीजेपी ने राज्यसभा जीतने के उचित संख्या बल न होने के बावजूद भी हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है. हालांकि, अब 9 विधायकों के क्रॉस वोटिंग ने इस चुनाव को काफी ज्यादा रोचक बना दिया है. कांग्रेस के तरफ से मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन के बीच सीधा मुकाबला है.
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के कई सारे विधायक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नराज चल रहे थे और ये बात बीजेपी पहले ही भांप चुकी थी. इसी वजह से कम संख्या बल होने के बावजूद भी बीजेपी ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है. ऐसे में अगर सत्ता में होते हुए भी कांग्रेस राज्यसभा की सीट गंवा देती है तो सुक्खू सरकार पर भी खतरे के बादल मंडराने लगेंगे.