अररिया: फारबिसगंज के इंडियन बैंक शाखा की ओर से मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा धारक शंभू साह के मृत्यु उपरांत आश्रित उनकी पुत्री मोनिका कुमारी को एक लाख रुपये का पीएम जीवन ज्योति बीमा का लाभ प्रदान किया गया.
मृतक के आश्रित पुत्री के बैंक खाते में बीमा की राशि भेजा गया. इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक निशांत नीरज, एबीएम शानू कुणाल, प्रधान खजांची सुनील कुमार पासवान, क्लर्क आशीष कुमार एवं बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि लोगों में बीमा को लेकर अविश्वास भरा रहता है. इससे अधिकांश लोग बीमा कराना नहीं चाहते है. फारबिसगंज वार्ड नं. आठ निवासी मोनिका कुमारी के पिता शंभू साह द्वारा बैंक की शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाई थी. इसमें प्रति वर्ष बीमा का किस्त 436 रुपये जमा करता रहा.
दिसम्बर 2019 को बीमा धारक शम्भु साह का निधन हो गया था. जांचोपरांत बैंक ने आश्रित के बैंक खाते में बीमा की राशि दो लाख रुपये का भुगतान किया गया. बीमा लाभ मिलने पर मोनिका कुमारी माता बसन्ती देवी ने भागलपुर अंचल प्रमुख साकेत कुमार एवं एफआई के मुख्य प्रबंधक मुकेश कुमार यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वेलोग गरीब है और बीमा का लाभ मिलने से खुश है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार