अररिया: अररिया के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड मामले में पुलिस ने सहरसा से सोमवार को दो अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया. दोनों सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के बलुआ के रहने वाले हैं. अब तक मामले में बैंक के फिल्ड असिस्टेंट मैनेजर, एक महिला लाइनर समेत छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इस बात की जानकारी अररिया एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को दी.
अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रहने वाले अभिषेक झा पिता-रतन झा और राजा कुमार पिता-श्रवण महतो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई राशि में से 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए. वहीं आरोपित राजा कुमार के पिता के खाते में जमा किए गए एक लाख 88 हजार रुपये को फ्रिज कराया गया है. इससे पहले एक्सिस बैंक लूटकांड मामले में चार आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.
गिरफ्तार दोनों आरोपितों का पुराना आपराधिक इतिहास है और सहरसा जिले में हुए लूटकांड मामले में आरोपी रहा है. एसपी ने बताया कि ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी. मामले में पूर्व में भी पुलिस ने हथियारों, कई बैंक के एटीएम कार्ड, खाता,लूट की राशि से खरीदी गई आई फोन समेत 6.98 लाख बरामद कर चुकी है.
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. बैंक से केवल एक करोड 31 हजार रुपये का लूट किया गया था. इसके अलावे बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार