उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने 94 साल की उम्र में मंगलवार 27 फरवरी को मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. शफीकुर्रहमान बर्क काफी समय से बिमार चल रहे थे जिसके वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि किडनी में इन्फेक्शन की वजह से उनकी जान गई है. शफीकुर्रहमान बर्क के निधन की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक X अकाउंट से ट्वीट करके दी गई है.
चौधरी चरण सिंह के साथ की थी राजनीति की शुरुआत
शफीकुर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते थे. उनका जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था. उन्होंने अपने राजनीति करियर की शुरुआत देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ की थी. इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के गठन में भी उनका बड़ा योगदान माना जाता है. शफीकुर्रहमान बर्क बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रह चुके हैं.