राज्यसभा की 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश कोटे की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट के लिए आज चुनाव है. इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर है. सुबह नौ से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश कोटे की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से आठ भाजपा और तीन सपा के हैं.
राज्यसभा चुनाव में यूपी विधानसभा के सदस्य विधान भवन परिसर स्थित तिलक हाल में मतदान करेंगे. मतदान की अवधि सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगी. चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है. भाजपा को अपने आठवें और सपा को तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए अतिरिक्त मतों की आवश्यकता होगी. इससे चुनाव में क्रॉस वोटिंग के प्रबल आसार हैं.
यूपी की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा से नवीन जैन, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, और संजय सेठ हैं जबकि सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी सुमन मैदान में हैं.
यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में 397 विधायक ही वोट डाल सकेंगे. चार सीट रिक्त हैं. हर उम्मीदवार को जीत के लिए 37 वोट चाहिए. भाजपा के 285 विधायक और सपा के पास 108 विधायक हैं. भाजपा के सात और सपा के दो उम्मीदवार की जीत पक्की है. भाजपा को अपने आठवें उम्मीदवार को जिताने के लिए 8 और वोट चाहिए. सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद होने के चलते वोट नहीं डाल सकेंगे. ऐसे चुनाव का सारा दामोदर अब सुभासपा पार्टी और राजा भैया के साथ-साथ रालोद पर टिका हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और सहयोगियों के लिए रात्रिभोज भी किया. राजा भैया और जयंत चौधरी साफ कर चुके हैं कि वे भाजपा का समर्थन करेंगे. ऐसे में सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल लग रही है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव की घोषणा की थी. इसमें से 12 राज्यों में भाजपा के 20 उम्मीदवार समेत 41 निर्विरोध चुने जा चुके हैं.