भागलपुर: ऐक्टू जिला कमेटी की बैठक सोमवार को निबंधन, सामाजिक सुरक्षा हितलाभ और अनुदान वितरण में अनावश्यक देरी, नवीकरण और ऑनलाइन के बहाने निबंधित मजदूरों की सदस्यता रद्द किए जाने की साजिश आदि निर्माण मजदूरों को समस्याओं और मजदूरों के अन्य सवालों को लेकर सुरखीकल यूनियन कार्यालय में हुई.
बैठक में निर्माण मजदूर यूनियन भी शामिल हुआ. ऐक्टू और बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है. लेबर विभाग के निचले अधिकारियों से मजदूर अत्यंत परेशान है और आक्रोशित हैं. लेबर ऑफिस बिचौलियों और दलालों का अड्डा बन गया है. उच्च अधिकारी मजदूरों की परेशानियों पर ध्यान नहीं देते हैं. विभाग में कार्यबल की भारी कमी है. भागलपुर श्रम कार्यालय में स्थायी श्रम अधीक्षक का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. सामाजिक सुरक्षा हितलाभ-अनुदान वितरण में अनावश्यक देरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ लेबर ऑफिस पर उपश्रमायुक्त के समक्ष मजदूर 14 मार्च को अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार