न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई तरह की अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के कुछ किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है. बीते 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर ये किसान उग्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सोमवार 26 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में किसानों ने राजमार्गों पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. ये ट्रैक्टर मार्च सुबह 11 बजे शुरू हो गया था जो कि दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगा. इस मार्च के दौरान किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टरों की कतार खड़ी करने का फैसला किया है. सोमवार को सुबह 11 बजे से ही उत्तराखंड के भूरा खेड़ी चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली से लगने वाले गाजीपुर बॉर्डर तक किसानों ने अपने ट्रैक्टर हाईवे पर खड़े कर दिए हैं.
अलर्ट मोड पर है पुलिस प्रशासन
किसानों के ट्रैक्टर मार्च से उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस ट्रैक्टर मार्च से आम जनता की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए राजधानी की सभी सीमाओं और एनसीआर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए जाएंगे.