प्रधानमंत्री मोदी ने आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 41,000 करोड़ रुपये की 2,000 से अधिक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया. मोदी ने कहा कि यात्रा को बेहतरीन बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. इससे देश के 27 राज्यों के 553 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प पूरी तरह से बदल जाएगा. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, यात्रा को बेहतरीन और सुखद बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”एक ही बार में 2000 परियोजनाएं शुरू होने के साथ, भारत अपने रेलवे बुनियादी ढांचे में एक बड़े बदलाव का गवाह बनने जा रहा है.”
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ जोड़ते हुए ‘शहर के केंद्र’ के रूप में कार्य करेंगे. इन स्टेशनों पर सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, कियोस्क, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, फूड कोर्ट समेत आधुनिक यात्री सुविधाएं दी जाएंगी.
इन रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास
पुनर्विकास के लिए गुजरात 46, महाराष्ट्र के 56, तमिलनाडु के 34, आंध्रप्रदेश के 46, झारखंड के 27, छत्तीसगढ़ के 21, बिहार के 33, मध्यप्रदेश के 33, कर्नाटक के 31, ओडिशा के 21 और राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया और इनमें से कुछ को देश को समर्पित भी किया. ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं. इन परियोजनाओं को लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है. इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा और संपर्कता बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता में सुधार होगा. इसमें उत्तर प्रदेश में 252, महाराष्ट्र में 175, मध्यप्रदेश में 133, गुजरात में 128, तमिलनाडु में 115, राजस्थान में 106, छत्तीसगढ़ के 90 और झारखंड में 83 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.