भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ-साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे. इस दौरान जो रूट ने 122 रन, ओली रॉबिन्सन ने 58 रन और बेन फोक्स ने 47 रन की पारी खेली. वहीं भारत के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 4, अकाशदीप ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 तो रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया.
जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने 90 रन, यशस्वी जायसवाल ने 73 रन और शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली. भारत की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोएब बशीर ने 5 विकेट, टॉम हार्टले ने 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम के पहली पारी के बाद लग रहा था कि ये मुकाबला हाथ से निकल गया लेकिन फिर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक न चली.
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 145 रनों पर सिमट गई. इस दौरान जैक क्रॉली ने 60 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन की पारी खेली. वहीं भारत के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 4 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया. जिसके बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई और 5 विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लिया. इस दौरान भारत के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रन, शुभमन गिल ने 52 रन और ध्रुव जुरेल ने 39 रन की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोएब बशीर ने 3 विकेट, जो रूट और टॉम हार्टले ने 1-1 विकेट हासिल किया.
भारत ने सीरीज पर भी किया कब्जा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को हुई थी. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत कुछ खास नहीं थी. ओपनिंग मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारत ने पहले मुकाबले के बाद लगातार तीनों मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इस टेस्ट सीरीज का 5वां यानी आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा.