मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र में आपसी गैंगवार में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा कि बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
बता दें कि 21 फरवरी की शाम को मौरा कवियाही में घर में घुस बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी थी. जिससे बीरबल यादव बुरी तरह घायल हो गए थे. इस दौरान बीरबल के बहनोई विनोद यादव के सिर पर भी बंदूक के बट से बदमाशों ने मारा था. गंभीर हालत में भी बीरबल यादव ने अपराधी संजीत दास को हथियार और गोली के साथ दबोच लिया था.
इस मामले में संजीत दास के अलावा चंद्र किशोर दास और अज्ञात को आरोपी ठहराया गया था. इसी मामले को लेकर बदले की भाव में कल शाम आपसी गैगवाड़ में कई राउंड गोलियां चली. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोच कर जमकर पिटाई कर दी. जिससे अपराधी की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है. ग्रामीण और परिजन कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलना सही नहीं समझ रहे हैं.