पटना: बिहार के कैमूर जिले में कल रविवार शाम को एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई. बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी बयान में कहा, ‘कैमूर के मोहनिया के पास सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की है.’ पुलिस ने हादसे के शिकार हुए सभी 9 लोगों की शिनाख्त कर ली है
सीएम ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन के अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर कैमूर भीषण सड़क हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
कैमूर जिले के मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने मीडिया को बताया, ‘प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रही एक जीप ने उसी दिशा में जा रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. ऐसा लगता है कि जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हो गई.’
दिलीप कुमार ने बताया ‘दोनों वाहन टक्कर के बाद सड़क के दूसरी ओर चले गए, और एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार समेत सभी नौ लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.’ आगे उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
सड़क हादसे की शिकार लोगों की सूची
1. सिमरन श्रीवास्तव, पिता राम बहादुर श्रीवास्तव, खाना खानदेवपुर, नई बस्ती, काशी गांव, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
2. आंचल, उम्र 23 वर्ष, पिता शिवकुमार तिवारी, हनुमान नगर, चेंबूर तिलक नगर, मुंबई, महाराष्ट्र
3. प्रकाश राय, उम्र 32 वर्ष, पिता सुभाष राय, कमहरिया, थाना मुफस्सिल, बक्सर
4. दधीवल सिंह, उम्र 60 वर्ष, पिता हरदेव सिंह, देवकली, मोहनिया, कैमूर
5. भोजपुरी गायक छोटू पांडे, उम्र 35 वर्ष, पिता विजय शंकर पांडे, घेवरिया, थाना इताडी, बक्सर
6. अनु पांडे, उम्र 16 वर्ष, पिता धनंजय पांडे, ग्राम घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर
7. शशि पांडे, 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय जमुना पांडे, ग्राम घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर
8. सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा, उम्र 40 वर्ष, पिता चंद्र देव मिश्र, साकिन कितनी, ग्राम इतरी, बक्सर
9. बजेश पांडे, उम्र 17 वर्ष, पिता रामधनी पांडे, साकिन घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर